बाल काव्य

छुट्टी

देखो -देखो छुट्टी आई
खुशियॊं की सौगातें लाई
मुन्ने के मन बहुत है भाई
घर आते ही धूम मचाई।

ना मम्मी की खटपट
न स्कूल का झंझट
अब तो होगी मस्ती दिनभर
सोच रहा है नन्हा नटखट।

मम्मी के हाथों उसने
लंबी सी लिस्ट बनवाई
अपनी मनपसंद चीजें और
सभी बातें लिखवाईं।

खूब कार्टून और गेम कंप्यूटर
मौज मस्ती और रेल का सफर
दोस्तों के साथ हुल्लड़
कितने सपने देख रहा अल्हड़।

यह सब देख मम्मी मुस्काई
बोली इतनी मस्ती में
थोड़ी तो चलेगी पढ़ाई
क्यों सच है न मुन्ना भाई।

देखो देखो छुट्टी आई।

@अनुपमा अनुश्री

⚽⚽??‍♂⛹‍♀??‍♀???