UGC-CARE में शामिल हिंदी पत्रिकाओं की सूची

UGC- CARE यूजीसी केयर में शामिल पत्रिकाओं की सूची

परिचय 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्चतर शिक्षा संस्थानों में मानकों को बनाए रखने के लिए उत्तरदायी शीर्ष नियामक निकाय के रूप में शोध की गुणवत्ता में सुधार करने और प्रकाशन आचारनीति की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इस प्रयोजन के लिए यूजीसी ने 14 जनवरी, 2019 की अधिसूचना द्वारा  गुणवत्तापूर्वक संदर्भ सूची’ तैयार करने और रखरखाव के लिए ‘शैक्षिक और शोध आचारनीति सह-संघर्ष (केयर) की स्थापना है।  केयर का मुख्य कार्य भारतीय विश्वविद्यालयों में शोध की गुणवत्ता के साथ-साथ प्रकाशन आचारनीति को बढ़ावा देना है।

यूजीसी केयर सूची में शामिल हिंदी पत्रिकाएँ (HINDI MAGAZINE IN UGC CARE LIST)

यूजीसी केयर द्वारा जारी सूची को आप यूजीसी केयर की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यह सूची वर्ष में तीन बार संशोधित की जाती है। यूजीसी केयर के सदस्यों द्वारा शोध के मानकों को ध्यान में रखकर गुणवत्तापूर्वक पत्रिकाओं का चयन किया जाता है।

यहाँ केवल यूजीसी केयर सूची में शामिल हिंदी भाषा में प्रकाशित होने वाली पत्रिकाओं की जानकारी है अन्य विषय एवं भाषा की पत्रिकाओं के लिए आप यूजीसी केयर की वेबसाइट पर विजिट करें।यह पढ़ें   वागर्थ का मई 2017 अंक प्रकाशित

यूजीसी केयर सूची में अंतिम बदलाव अक्टूबर 2020 में किया गया है। 

यूजीसी केयर सूची में शामिल हिंदी साहित्यिक पत्रिकाएँ (Hindi Literature Magazine in UGC CARE LIST)

पत्रिका का नाम  प्रकाशक प्रिंट/ऑनलाइन  ISSN/E-ISSN  वेबसाईट 
अक्षरा मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समितिप्रिंट2456-7167देखें
आलोचनाराजकमल प्रकाशनप्रिंट2231-6329
अनुवादभारतीय अनुवाद परिषदप्रिंट0003-6218देखें
बहुवचनमहात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्रप्रिंट2348-4586देखें
बनास जननॉटनल प्रकाशनप्रिंट2231-6558
भाषाकेंद्रीय हिंदी निदेशालय0523-1418देखें
चिंतन सृजनआस्थाभारती दिल्ली0973-1490देखें
दस्तावेज़केंद्रीय हिंदी संस्थानप्रिंट2348-7763
दृष्टिकोणदृष्टिकोण प्रकाशनप्रिंट0975-119Xदेखें
गगनांचलभारतीयसंस्कृति सम्बन्ध परिषद्, दिल्लीप्रिंट0971-1430देखें
गवेषणाकेंद्रीय हिंदी संस्थानप्रिंट0435-1460देखें
हंसअक्षर प्रकाशनप्रिंट2454-4450देखें
हिंदी अनुशीलनभारतीय हिंदी परिषदप्रिंट2249-930Xदेखें
लमहीनॉटनल प्रकाशनप्रिंट2278-554X
मधुमतीराजस्थान साहित्य अकादमीप्रिंट2321-5569देखें
मध्य भारतीडॉ. हरीसिंह गौड़ विश्वविद्यालयप्रिंट0974-0066देखें
मीरायनमीरा स्मृति संस्थान2455-6033
नमनवासुदेव सिंह स्मृति न्यासप्रिंट2229-5585देखें
नटरंगनटरंग प्रतिष्ठानप्रिंट0971-0825देखें
नया ज्ञानोदयभारतीय ज्ञानपीठप्रिंट2278-2184देखें
पहलपहल, जबलपुरप्रिंटदेखें
प्रज्ञाबनारस हिन्दू विश्वविद्यालय0554-9884देखें
प्रवासी जगतकेंद्रीय हिंदी संस्थानप्रिंट2581-6985देखें
पुस्तक-वार्तामहात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्रप्रिंट2349-1809देखें
राजभाषा भारतीराजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकारप्रिंटदेखें
रंग प्रसंगराष्ट्रीय नाट्य विद्यालयप्रिंटदेखें
साहित्य अमृतसाहित्य अमृत2455-1171देखें
समकालीन भारतीय साहित्यसाहित्य अकादमीप्रिंट0970-8367देखें
समन्वय पश्चिमकेंद्रीय हिंदी संस्थानप्रिंट2582-0907देखें
समयांतरस्वीट होम प्रकाशकप्रिंट2249-0469देखें
समीचीननमन प्रकाशनप्रिंट2250-2335देखें
समसमायिक सृजनसमसमायिक सृजनप्रिंट2320-5733देखें
संवाद पथकेंद्रीय हिंदी संस्थानप्रिंट2581-7353
शोध दिशाहिंदी साहित्य निकेतनप्रिंट0975-735Xदेखें
तद्भवतद्भवप्रिंट
वागार्थभारतीय भाषा परिषदप्रिंट2394-1723देखें
विश्व हिंदी पत्रिकाविश्व हिंदी सचिवालयप्रिंट1694-2477देखें

यह पढ़ें   युद्धरत आम आदमी ‘दलित विशेषांक’ (अप्रैल 2017 अंक)

यूजीसी केयर सूची में शामिल विभिन्न विषयों की हिंदी भाषा में प्रकाशित होने वाली पत्रिकाएँ 

पत्रिका का नाम  प्रकाशक प्रिंट/ऑनलाइन  ISSN/E-ISSN  वेबसाईट 
अधिगमशिक्षा राज्य संस्थानप्रिंट2394-773Xदेखें
आजकल उर्दूसूचना प्रसारण मंत्रालयप्रिंट0971-846Xदेखें
भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान पत्रिकाNational Institute of Science Communication and Information Resourcesप्रिंट0771-7706/0975-2412देखें
भारतीय आधुनिक शिक्षाNational Council of Educational Research and Trainingप्रिंट0972-5636देखें
भारतीय समाजशास्त्र समीक्षासेगे प्रकाशनप्रिंट2349-1396देखें
दार्शनिकीदर्शन विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठप्रिंट2230-7435देखें
दार्शनिक त्रैमासिकअखिल भारतीय दर्शन परिषद0974-8849देखें
धर्मदूतमहा बोधि भारतीय संस्थान2347-3428देखें
धीमहिChinmaya International Foundation Shodha Sansthanप्रिंट0976-3066देखें
गोमतीराष्ट्रीय संस्कृत संस्थानप्रिंट0976-349Xदेखें

आपकी सहायता के लिए यहाँ कुछ पत्रिकाओं के नाम दिए गए हैं परंतु पूरी इनके अतिरिक्त भी कई पत्रिकाएँ हैं जो यूजीसी केयर सूची में शामिल है जिसके लिए आप यूजीसी केयर वेबसाइट पर विजिट करें। वहाँ सर्वप्रथम आपको लॉगिन करना होगा उसके उपरांत सर्च विकल्प पर क्लिक करें। आप वहाँ पत्रिका के नाम, issn, भाषा इत्यादि के आधार पर पत्रिकाओं को खोज सकते हैं। इसके अतिरिक्त सूची में अन्य कटेगरी भी है, जिनमें स्कोपस (scopus) एवं वेब ऑफ साइंस (web of science) में शामिल जर्नल की सूची है।

यूजीसी केयर क्या है एवं इसमें जर्नल को कैसे शामिल किया जाता है ?

यूजीसी केयर के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए आप यूजीसी केयर पर केन्द्रित ई पुस्तक को पढ़ें।