ब्लॉग क्या है ?
ब्लॉग एक तरह से डिजिटल डायरी है, जहां आप अपने विचार साझा कर सकते हैं। वर्तमान में गूगल ब्लॉगस्पॉट केरूप में गूगल यह सुविधा आपको देता है जहां आप अपने जीमेल एकाउंट से लॉगिन करके ब्लॉग बना सकते हैं। आज ब्लॉग केवल डायरी लेखन तक सीमित नहीं है बल्कि इसके माध्यम से पत्रिका प्रकाशन, डाटाबेस निर्माण, व्यवसाय इत्यादि हेतु भी प्रयोग किया जाता है।
ब्लॉगर क्या है ?
चिट्ठा लिखने वाले को चिट्ठाकार (ब्लॉगर) तथा इस कार्य को चिट्ठाकारी अथवा चिट्ठाकारिता (ब्लॉगिंग) कहा जाता है। कई चिट्ठे किसी खास विषय से संबंधित होते हैं, व उस विषय से जुड़े समाचार, जानकारी या विचार आदि उपलब्ध कराते हैं। एक चिट्ठे में उस विषय से जुड़े पाठ, चित्र/मीडिया व अन्य चिट्ठों के लिंक्स मिल सकते हैं। चिट्ठों में पाठकों को अपनी टीका-टिप्पणियां देने की क्षमता उन्हें एक संवादात्मक (इंटरैक्टिव) प्रारूप प्रदन प्रदान करती है।[1] अधिकतर चिट्ठे मुख्य तौर पर पाठ रूप में होते हैं, हालांकि कुछ कलाओं (आर्ट ब्लॉग्स), छायाचित्रों (फोटोग्राफ़ी ब्लॉग्स), वीडियो, संगीत (एमपी३ ब्लॉग्स) एवं ऑडियो (पॉडकास्टिंग) पर केन्द्रित भी होते हैं।